महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदान दिवस पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) महिला महाविद्यालय, बस्ती में आज *राष्ट्रीय मतदान दिवस* के अंतर्गत *मेरा भारत मेरा वोट* थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुनीता तिवारी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया।
मेरा वोट मेरा मतदान कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना और एन सी सी की छात्राओं ने *रैली के माध्यम* से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान उन्होंने बाजारो में घूमकर मतदान के विषय में लोगों को सचेत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया।
मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर पोस्टर,चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैंसी और अरफा खातून का, द्वितीय स्थान नसरीन खातून और संगम का एवं तृतीय स्थान तान्या और पलक श्रीवास्तवा का रहा।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फातिमा जोहरा, द्वितीय स्थान तान्या पांडेय और तृतीय स्थान खुशी और नाजिया खातून ने प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना,नैंसी द्वितीय स्थान संगम, पलक और तृतीय स्थान नाजिया खातून, तान्या का रहा।
साथ ही मेरा भारत मेरा वोट शीर्षक पर नाट्य मंचन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुनीता तिवारी ने अपने आशीर्वचन में कहा बच्चों मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि वे अपना अमूल्य मतदान सही व्यक्ति को दें।
आज के कार्यक्रम की संयोजक नेहा परवीन रहीं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ०संतोष यदुवंशी और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ०कमलेश पांडेय के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ०सीमा सिंह, डॉ० सुधा पांडेय, डॉ०नूतन यादव, डॉ बीना सिंह,डॉ०सुहासिनी सिंह, श्रीमती प्रियंका सिंह,डॉ संतोष यदुवंशी,, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, डॉ कमलेश पांडेय, श्रीमती पूनम यादव, एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।
डॉ रघुवर पाण्डेय
मीडिया प्रभारी
महिला पी जी कॉलेज बस्ती