नौकरी दिलाने के नाम पर 11.50 लाख की ठगी: एसपी के निर्देश पर तीन आरोपियों पर केस दर्ज
रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बाघराय थाना क्षेत्र के सुभाष चन्द्र पटेल ने एसपी को दी तहरीर में बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें शिक्षा मंत्रालय में लिपिक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने उनसे 30 दिसंबर 2024 से 5 मार्च 2025 के बीच 11 लाख 50 हजार रुपये लिए।सुभाष चन्द्र को एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। जब वह बताई गई जगह पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर जाली है और उनके साथ ठगी हुई है।ठगी का अहसास होने पर सुभाष चन्द्र ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोपियों ने नोएडा में प्लॉट बेचकर पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी न तो पैसे वापस किए और न ही फोन उठा रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी अब उन्हें धमकी दे रहे हैं। एसपी के आदेश पर पीड़ित सुभाष चन्द्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गौरव पाण्डेय, दिग्विजय नाथ (निवासी सरस्वती शिशु मंदिर, चिलबिला पट्टी रोड) और एसपी तिवारी (पता अज्ञात) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।