अंतू में कार की टक्कर से बालक की मौत: ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में शुक्रवार दोपहर 3 बजे 12 वर्षीय बालक अनुराग वर्मा की मौत हो गई। सुबह अंतू थाना क्षेत्र के सराय कल्यान देव गांव के पास बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।यह घटना सुबह तब हुई जब अनुराग वर्मा गोड़े सुखपाल नगर बाईपास के किनारे खड़ा था। गोड़े की तरफ से आ रही कार ने ओवरटेक के प्रयास में उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलने पर अंतू पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बालक को मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अनुराग वर्मा, अजय वर्मा का बेटा था, जो मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। अनुराग कक्षा 6 का छात्र था और अपने दो भाइयों तथा दो बहनों में सबसे छोटा था। पोस्टमॉर्टम के बाद सई नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। गड़वारा चौकी इंचार्ज शैलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश हो रही है।