आरसीसी पब्लिक स्कूल में बसंतपंचमी समारोहपूर्वक सम्पन्न, नए सत्र का प्रवेश प्रारम्भ
बस्ती।आरसीसी पब्लिक स्कूल, बस्ती में बसंतपंचमी का पावन पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर मां सरस्वती के जयकारों, वैदिक मंत्रोच्चार और बसंती वातावरण से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत सरस्वती पूजन एवं हवन के साथ किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
विद्यालय के प्रबंधक शैलेश चौधरी ने बसंतपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, कला और संस्कार का प्रतीक है। मां सरस्वती की कृपा से ही विद्यार्थियों में विवेक, अनुशासन और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने बताया कि बसंतपंचमी के शुभ अवसर से विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र का प्रवेश प्रारम्भ कर दिया गया है। अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समय रहते प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराएं।
प्रबंधक शैलेश चौधरी ने कहा कि आरसीसी पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल परीक्षा उत्तीर्ण कराना नहीं, बल्कि बच्चों को संस्कारयुक्त, अनुशासित और आत्मनिर्भर नागरिक बनाना है। विद्यालय में आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
उपप्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी ने कहा कि विद्यालय बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति के साथ-साथ उनके मानसिक, सामाजिक एवं नैतिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। विद्यालय में नियमित मूल्यांकन, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां और अभिभावक-शिक्षक संवाद के माध्यम से शिक्षा को प्रभावी बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करना भी आवश्यक है। आरसीसी पब्लिक स्कूल इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बसंतपंचमी के अवसर पर बच्चों ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर विद्या, बुद्धि और सद्बुद्धि की कामना की। पूरे आयोजन में श्रद्धा, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहा।