इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी, विद्यारंभ संस्कार व नेताजी जयंती समारोह धूमधाम से सम्पन्न

इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी, विद्यारंभ संस्कार व नेताजी जयंती समारोह धूमधाम से सम्पन्न

 

बस्ती।इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बस्ती के प्रांगण में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजा, विद्यारंभ संस्कार एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के विधिवत पूजन-अर्चन से हुआ, जिससे पूरा विद्यालय परिसर बसंतोत्सव के उल्लास से गुंजायमान हो उठा।

प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने पूजन-हवन में सहभागिता की तथा प्रसाद ग्रहण किया। विद्यारंभ संस्कार के अंतर्गत बड़ी संख्या में नौनिहालों का पंजीकरण भी किया गया।

विद्यालय परिवार के मार्गदर्शक दिनेश धर दूबे, प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे एवं प्रधानाचार्य आर.के. उस्मानी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने कहा कि यह आयोजन भक्ति, वीरता और राष्ट्रवाद का अनुपम संगम है। नेताजी मां आदिशक्ति के अनन्य भक्त थे। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी का जीवन बसंत की तरह सुगंधित और उल्लासपूर्ण रहे।

प्रधानाचार्य आर.के. उस्मानी ने कहा कि अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत को जीवंत बनाए रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। विद्यालय की स्थापना के साथ ही विद्यारंभ संस्कार की परंपरा चली आ रही है। आज के दिन अनेक नौनिहाल अपने भविष्य के प्रथम सोपान की ओर अग्रसर हुए। उन्होंने नेताजी को दूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि यदि वे आज होते तो देश की तस्वीर कुछ और होती।

उपप्रधानाचार्य रत्नेश मिश्रा ने कहा कि बसंतोत्सव एवं नेताजी जयंती समारोह हमारे गौरवशाली अतीत की झांकी है, जिस पर आज का भारत गर्व करता है।

कार्यक्रम में प्रेम कुमार श्रीवास्तव, साजिदा खातून, विनोद उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप शुक्ला, कृपाशंकर भट्ट, हर्षित मिश्रा, अलका श्रीवास्तव, मनीषा बरनवाल, आराधना श्रीवास्तव, ज्योत्स्ना पांडेय, नितिन चावला, रानी अग्रहरि, रीना त्रिपाठी, स्नेहा मिश्रा, संध्या पांडेय, श्रेया गुप्ता, रिमझिम गुप्ता, ब्रह्मदेव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।