राजन इंटरनेशनल एकेडमी में विधिविधान से मनाया गया बसंतोत्सव, नए शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ
-बसंतोत्सव के साथ राजन इंटरनेशनल एकेडमी में सत्र 2026-27 की शुरुआत, प्लेवे से इंटरमीडिएट तक प्रवेश प्रारंभ
बस्ती। जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आज शुक्रवार को बसंतोत्सव का पर्व अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ नए शैक्षणिक सत्र 2026-27 का विधिवत शुभारंभ किया गया। पूरे परिसर में धार्मिक वातावरण व्याप्त रहा और वैदिक मंत्रोच्चार से विद्यालय गूंज उठा।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने विधिविधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजा के उपरांत विद्यालय परिवार द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि बसंतोत्सव ज्ञान, सृजन और नवचेतना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है और राजन इंटरनेशनल एकेडमी का लक्ष्य विद्यार्थियों को बेहतर, संस्कारयुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से अभिभावकों ने जिस विश्वास के साथ विद्यालय पर भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। विद्यालय प्रबंधन निरंतर शैक्षणिक गुणवत्ता, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों एवं नैतिक मूल्यों के विकास के लिए प्रयासरत है।
शिखा चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि बदलते समय के अनुसार शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्मार्ट क्लास, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां एवं विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने कहा कि बसंतोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय परंपरा, संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को आत्मसात करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाए।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि विद्यालय का प्रबंधन तंत्र विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए सभी आवश्यक साधन एवं संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षकगण पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में लगे हुए हैं।
प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2026-27 के लिए प्लेवे से लेकर इंटरमीडिएट तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभिभावक विद्यालय परिसर में संपर्क कर प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा बसंतोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर