खलीलाबाद में विराट हिंदू समागम एवं समरसता भोज का भव्य आयोजन
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर आस्था, एकता और राष्ट्रभाव का अनुपम संगम
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित जूनियर हाई स्कूल परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में आयोजित विराट हिंदू समागम एवं समरसता भोज में सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह भव्य आयोजन राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पूरा वातावरण आस्था, भक्ति एवं उल्लास से सराबोर रहा।
कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रभाव को सुदृढ़ करने का प्रेरणादायी संदेश प्राप्त हुआ। इस गरिमामय आयोजन की अध्यक्षता सदर विधायक आदरणीय अंकुर राज तिवारी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जबकि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई अंतरराष्ट्रीय भजन गायक आदरणीय सरदार महेंद्र हरि पाल “रोमी” जी, आदरणीय निर्मल प्रसाद जी (सह विभाग संघचालक, बस्ती विभाग), आदरणीय रामगोपाल जी (जिला संघचालक, संत कबीर नगर), मुख्य अतिथि/वक्ता आदरणीय रमेश जी (प्रांत प्रचारक, गोरक्ष प्रांत), आदरणीय ऋषि दीप भाई साहब जी (विभाग प्रचारक), आदरणीय धीरज भाई साहब जी (जिला प्रचारक) एवं श्रीमती नीतू सिंह जी (जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी) सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने।
समरसता भोज के माध्यम से समाज में भाईचारे, समानता और एकजुटता का संदेश दिया गया। यह आयोजन राष्ट्र, धर्म और समाज को जोड़ने वाला प्रेरक एवं अविस्मरणीय अनुभव सिद्ध हुआ।