हमारे दैनिक जीवन में गणित का ज्ञान होना बहुत जरूरी -एसडीएम

सिद्धार्थनगर ।दैनिक जीवन में गणित के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बारे में जागरूकता फैलाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। छात्रों और आम जनता में गणित के प्रति रुचि और समझ विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ऐसे महत्वपूर्ण रोचक वैज्ञानिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है ।यह स्कूली बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
उक्त जानकारी उपजिलाधिकारी कुणाल ने इटवा कस्बे के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज में विज्ञान क्लब, सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिया। उन्होंने बताया कि गणित का दैनिक जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है।इसे सभी को अवश्य सीखना चाहिए।एसडीएम ने भारत के महान गणितज्ञ एस रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणित प्रश्नोत्तरी, गणित मॉडल प्रतियोगिता ,गणित व्याख्यान प्रतियोगिता व विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को एसडीएम द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यालय परिसर में सजावटी पौधों का रोपण भी हुआ । अध्यक्षीय संबोधन में रमाकांत द्विवेदी प्रधानाचार्य माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा ने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच समय-समय पर गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम कराया जाना आवश्यक है। इस दिशा में क्लब का वैज्ञानिक प्रयास सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि मो इलियास खा क्षेत्रीय वन अधिकारी इटवा ने कहा कि वैज्ञानिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूली बच्चों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम को गणित अध्यापक मोहम्मद तौकीर आलम, देवेंद्र कुमार द्विवेदी, ज्ञान देव मौर्य, अवधेश कुमार चतुर्वेदी, श्याम नंदन शुक्ला ,राम अवतार ,दिलीप कुमार मौर्य व कई बच्चों ने भी अपना विचार रखा ।अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य व समन्वयक तथा संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सिद्धार्थ शंकर ने किया। इसमें कालेज के अभिषेक विश्वकर्मा ,आदर्श सोनी, मो मारूफ, फूल चंद्र ,शिवम शर्मा गौरी त्रिपाठी ,प्रमिला यादव, अलका समेत तमाम छात्र/छत्राएँ उपस्थित रहे।
चित्र परिचय
बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान करते एसडीएम