लखनऊ आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में गिरीश यादव (राज्य मंत्री – युवा कल्याण एवं खेल, उ०प्र०) की अध्यक्षता में हर्रैया के क्रांतिकारी विधायक माननीय अंजय सिंह सम्मिलित हुऐ !!
इस बैठक में विधायक जी द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए
शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम, बस्ती और विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सूदीपुर स्टेडियम में खिलाड़ियों के उत्तम प्रशिक्षण हेतु शीघ्र ही प्रशिक्षित कोचों की नियुक्ति किए जाने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर विधायक बीरविक्रम सिंह विधायक राजीव सिंह जी,खेल निदेशक आर.पी. सिंह जी,खेल सचिव श्री सुहास एल.वाई. जीसहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे ||