स्वः अलहाज खादिमा बेगम साहिबा की 30 वीं पुण्यतिथि मनाई गई 

स्वः अलहाज खादिमा बेगम साहिबा की 30 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज़ ) बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में आज स्वः अलहाज खादिमा बेगम साहिबा की 30 वीं पुण्यतिथि में मनायी गयी।

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं ने कलाम पाक को तिलावत की और स्व० बेगम साहिबा के हक में दुआ की।

स्व० बेगम साहिबा को याद करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने कहा कि स्व० बेगम साहिबा बहुत ही परिश्रमी एवं जुझारु महिला थी।

अपने पति स्व० सकुल खैर साहब की मृत्यु के परचात अकेले ही उनके द्वारा शुरू किये गये सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के कार्यों को सफलतापूर्वक अनवरत जारी रखा।

स्व० बेगम साहिबा ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए सभी के शिक्षित होने पर बहुत जोर दिया ।

उनका मानना था कि शिक्षा के अभाव में कोई भी क़ौम तरक्की नही कर सकती है। वो स्वयं भी बहुत विद्वान महिला थी इस्लाम धर्म के साथ-साथ उर्दू, अरबी एवं फारसी भाषा की बहुत अच्छी जानकार थी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रवक्ता अंजुम परवीन, स० अ० आरिफा खातून, नुसरत फातिमा, शबाना अंजुम, खालिदा परवीन, रीता देवी, नजराना बतुल, नाजिश शकील, सावित्री उपाध्याय, रचना सिंह , शाइस्ता परवीन, मालिक शबा आदि उपस्थित रहीं।