टैक्सी चालक का अपहरण कर हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, लूटी कार व मोफलर बरामद

अयोध्या।पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में हुए अपहरण व हत्या के सनसनीखेज मामले का सफल अनावरण किए जाने की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि टैक्सी चालक का गाड़ी सहित अपहरण कर हत्या करने और शव को छिपाने के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार, मृतक की चेन-अंगूठी तथा हत्या में प्रयुक्त मोफलर बरामद की गई है।
एसएसपी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई। दिनांक 15 जनवरी 2026 को अवध बिहारी का पुरवा एयरपोर्ट पक्के नाले की पुलिया के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी थाना कोतवाली अयोध्या में पंजीकृत मुकदमा संख्या 18/25 के तहत की गई। घटना
दिनांक 23 नवंबर 2024 को वादिनी ने थाने पर सूचना दी थी कि उसके पति अजीत गुप्ता टैक्सी लेकर बाहर गए थे और 21 नवंबर की रात फोन पर गोरखपुर जाने की बात कहने के बाद घर नहीं लौटे। इस संबंध में पहले गुमशुदगी दर्ज की गई, बाद में साक्ष्य सामने आने पर अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
जांच में एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से सामने आया कि अभियुक्तों ने योजनाबद्ध तरीके से अयोध्या से गोरखपुर जाने के लिए स्विफ्ट डिजायर कार बुक कराई। कैंपियरगंज (गोरखपुर) ले जाकर अजीत गुप्ता की गला कसकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उनकी चेन, अंगूठी व कार लूट ली गई और शव को छिपाने की नीयत से बिहार के मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सकरा क्षेत्र में फेंक दिया गया। घटना के बाद आरोपी अलग-अलग शहरों में मोबाइल व लोकेशन बदलकर छिपते रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त
पुलिस ने विभव तिवारी उर्फ रौनक तिवारी, बलराम कुमार झा, किशोरी शास्त्री उर्फ किशोरी कुमार दास तथा विशाल पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी अनमोल मिश्रा फरार है, जिसकी तलाश जारी है।आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कत्थई रंग का मोफलर तथा लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार (संख्या UP65 CX 1777) बरामद की गई है।