सड़क सुरक्षा माह,नियम जनता के लिए ही,इसके उल्लंघन में अफसरों के लिए छूट — 

सुल्तानपुर।तहसीलदार सदर की विभागीय गाड़ी का प्रदूषण प्रमाणपत्र 16 अगस्त 2023 से समाप्त है। इसके बावजूद गाड़ी सड़कों पर बेधड़क दौड़ रही है। हैरानी की बात यह कि VIP कल्चर खत्म होने के बावजूद नीली बत्ती भी चमक रही है, और बिना टैक्सी परमिट के सरकारी वाहन का इस्तेमाल जारी है। सवाल उठता है कानून किसके लिए? जनता के लिए या अफसरों के लिए?जब इस संबंध में तहसीलदार देवानंद तिवारी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा यह गाड़ी हमें डीएम साहब ने उपलब्ध कराई है, बाकी फिटनेस आदि की जानकारी अभी लेते हैं। मतलब साफ है नियमों की जानकारी बाद में गाड़ी पहले!इधर जिले में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है,उधर जिम्मेदार अधिकारी ही नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। प्रदूषण खत्म, फिटनेस संदिग्ध, नीली बत्ती गैरकानूनी, परमिट गायब और फिर भी सड़क पर राजसी सवारी। यदि यही प्रशासनिक आदर्श है तो आम आदमी से नियम पालन की उम्मीद किस मुंह से की जाए। क्योंकि अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो सड़क नहीं सिस्टम ही फिसलता है।