पूर्व सांसद विनय कटियार का भव्य स्वागत, ‘चाय पर चर्चा’ में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्तंभ रहे पूर्व सांसद माननीय विनय कटियार का बेनीगंज स्थित जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती पाठक ने पूर्व सांसद को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटें: कटियार
कार्यक्रम के दौरान आयोजित ‘चाय पर चर्चा’ में विनय कटियार ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी चुनावों के लिए अभी से कमर कस लें। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहाँ समाज के सभी वर्गों का समान सम्मान है।
उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा आज बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। अंत्योदय के संकल्प के साथ भाजपा सरकार हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान ला रही है। शिष्टाचार भेंट और संगठनात्मक चर्चा जिला शोध प्रमुख मधु पाठक ने इस आयोजन को एक शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि विनय कटियार जी जैसे वरिष्ठ नेता का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा का स्रोत है। चाय पर चर्चा के दौरान स्थानीय मुद्दों और संगठन की मजबूती पर भी विचार-विमर्श हुआ।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस भव्य स्वागत समारोह में मुख्य रूप से कहुआ के पूर्व प्रधान शिव बहादुर दुबे, सीमा पाण्डेय, शशिधर पाण्डेय, ऊषा पाठक, लीलावती पाण्डेय, राजवंत सिंह, मालती सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, सूरज यादव, अनुराग पटेल, सूरज मिश्रा, अमन तिवारी, राजेन्द्र पाठक, सुनील पाण्डेय, आकाश पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।