महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या जल्द ही एक ऐसे आध्यात्मिक समागम की साक्षी बनेगी, जहाँ भक्ति के साथ-साथ सामाजिक सुधार की अलख जगाई जाएगी। मौली वैसन मुक्ति सेवा समिति (यवतमाल, महाराष्ट्र) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस भव्य कथा में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 1100 श्रद्धालुओं के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कुलदीप रावत के नेतृत्व में इस विशाल आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। आयोजन के दौरान 1100 से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कुलदीप रावत ने बताया कि उनके गुरुजनों के सानिध्य में देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के आयोजन निरंतर किए जा रहे हैं।
नशा मुक्ति और स्वच्छता पर विशेष फोकस इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता इसका सामाजिक सरोकार है। संस्था का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को व्यसन मुक्त बनाना हैनशा मुक्ति कथा के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों और उससे मुक्ति के उपायों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। स्वच्छता अभियान: केंद्र सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को मजबूती देते हुए आयोजक और स्वयंसेवक स्वयं झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश देंगे।धार्मिक आयोजनों के साथ समाज सुधार हमारा मुख्य लक्ष्य है। हम ‘नशा मुक्त भारत’ और ‘स्वच्छता अभियान’ की भावना के अनुरूप समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं।कुलदीप रावत, मुख्य आयोजक
इन संतों का मिलेगा सानिध्य
इस भव्य कथा में श्रद्धालुओं को प्रख्यात संतों का सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त होगा । बड़े महाराज मधुकर खोड़े जी महाराज कथा वाचक रमेश्वर महाराज खोड़े पवन महाराज खोड़े इन महानुभावों के प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को धर्म, सदाचार और स्वच्छ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रामनगरी में होने जा रहा यह आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ सामाजिक बदलाव की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।