बस्ती , जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने आदर्श नगर पंचायत बनकटी स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया

। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठंड से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत किसी भी जरूरतमंद को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए और सभी मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि रैन बसेरा में नियमित रूप से सफाई कराई जाए निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित रजिस्टर का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक,अधिशाषी अधिकारी रिचा सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।