शैक्षणिक भ्रमण से बढ़ेगा छात्रों का बौद्धिक विकास: राजन इंटरनेशनल एकेडमी
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) राजन इंटरनेशनल एकेडमी के सीनियर कक्षा के छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए लखनऊ रवाना किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय शैक्षणिक यात्रा पूर्णतया निःशुल्क है, जिसमें छात्रों के खाने और रहने की समुचित व्यवस्था विद्यालय द्वारा की गई है। शैक्षणिक भ्रमण को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखा गया।
प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए खेल महोत्सव के समापन के बाद सीनियर छात्रों के लिए यह विशेष शैक्षणिक टूर आयोजित किया गया है। इस भ्रमण के दौरान छात्र अयोध्या, लखनऊ, वृंदावन और आगरा जैसे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व के स्थलों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और सीखने की क्षमता विकसित होती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि राजन इंटरनेशनल एकेडमी में जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है, वहीं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन निरंतर प्रयासरत रहता है। उन्होंने बताया कि एकेडमी में प्रत्येक वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी, बाल मेला, खेल महोत्सव, शैक्षणिक भ्रमण और शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन जैसे अनेक शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे आयोजनों से छात्रों का बौद्धिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता है।
प्रधानाचार्य ने आगे कहा कि कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय के निर्देशन में इस तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण की पूरी योजना बनाई गई है। यात्रा के दौरान छात्रों की सुरक्षा, अनुशासन और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रत्येक दल के साथ शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य मौजूद हैं, ताकि भ्रमण पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नाथनगर एवं एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने नववर्ष के शुभ अवसर पर सभी छात्रों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार सदैव छात्रों और अभिभावकों के साथ खड़ा है और भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करेंगे।
शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना होते समय छात्रों के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी। अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि निःशुल्क शैक्षणिक यात्रा बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और अविस्मरणीय अनुभव सिद्ध होगी।