बिना चुनाव कराये अध्यक्ष बन गये अजय आर्यः सफाई कर्मियों का फूटा गुस्साः नये सिरे से करायेंगे अधिवेशन

बिना चुनाव कराये अध्यक्ष बन गये अजय आर्यः सफाई कर्मियों का फूटा गुस्साः नये सिरे से करायेंगे अधिवेशन

 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय आर्य द्वारा नियम विरूद्ध ढंग से बिना चुनाउव कराये पुनः अध्यक्ष बन जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संघ पदाधिकारियों में इसे लेकर रोष है। शनिवार को संघ के जिला मंत्री मनोज चौहान और कोषाध्यक्ष पेशकार, संगठन मंत्री राम कृपाल चौधरी के संयुक्त पहल पर एक आकस्मिक बैठक कचहरी परिसर में सम्पन्न हुई। निर्णय लिया गया कि मनोनयन निरस्त कर पुनः चुनाव कराया जाय अन्यथा इस प्रकरण को संघ के प्रदेश नेतृत्व और विभागीय अधिकारियों और डीएम के समक्ष ले जाया जायेगा। कडाके की ठंड के बीच सफाई कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा।

संघ के जिला मंत्री मनोज चौहान ने कहा कि अचानक जब अजय आर्य के पुनः अध्यक्ष बनने की सूचना मिली तो संघ पदाधिकारी और सफाईकर्मी हतप्रभ रह गये। अजय आर्य ने चुनाव प्रक्रिया के किसी नियम का कोई पालन नहीं किया और स्वयंभू अध्यक्ष बन गये जो अवैधानिक है। कहा कि इसके पूर्व भी संघ के चुनाव हुये हैं जहां विधिवत मतदान के द्वारा पदाधिकारी चुने गये किन्तु इस बार तो अजय आर्य बिना कार्यकारिणी भंग किये अध्यक्ष बन बैठे और विभागीय अधिकारियों को भी नियमानुसार इसकी सूचना नहीं दिया। कहा कि यह घोषणा पूरी तरह से अवैध है। कोषाध्यक्ष पेशकार, संगठन मंत्री राम कृपाल चौधरी ने कहा कि संघ में अजय आर्य की मनमानी नहीं चलने पायेगी। पहले पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नये सिरे से चुनाव की तिथि घोषित किया जाय। कहा कि यदि इन मांगों पर विचार न हुआ तो उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जायेगा और नये सिरे से चुनाव कराकर पदाधिकारी घोषित किये जायेंगे।

इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय आर्य का कहना है कि चुनाव नियमानुसार सभी सम्बंधित अधिकारियों को सूचना देने के बाद कराया गया है। जो लोग पदाधिकारी नहीं बन पाये वे वे विवाद कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक में ब्लाक अध्यक्ष बस्ती सदर बलराम यादव, बनकटी के विपिन दूबे, कप्तानगंज के लालजी निषाद, विक्रमजोत के अक्षय यादव, सल्टौआ गोपालपुर के महेन्द्र प्रताप, बहादुरपुर ब्लाक अध्यक्ष विजय भारत के साथ ही सोमईराम आजाद, सुधीर शर्मा, शशिकान्त विश्वकर्मा, राम सहाय यादव, बुधई प्रसाद, सुनील कुमार, दीपक कुमार, मेवाराम, मो. सलीम, सूरज गौड़, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, शैलेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, कृष्णचन्द्र, राम प्रकाश चौधरी, सुरेन्द्र कुमार चौधरी, राजेन्द्र कुमार वर्मा, असलम अंसारी, प्रेमचन्द्र, शिवमंगल पाण्डेय, अमजद खान, मनीष यादव, अमित प्रकाश, संजय चौधरी सहित अनेक सफाई कर्मचारी शामिल रहे।