20 जनवरी तक सभी चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन के निर्देश, उत्कृष्ट ग्राम प्रधान व सचिव सम्मानित

*506 आंगनबाड़ी केंद्रों को ‘सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र’ के रूप में विकसित करने हेतु एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित*

 

*बच्चों के पोषण व पूर्व-प्राथमिक शिक्षा सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला*

 

20 जनवरी तक सभी चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन के निर्देश, उत्कृष्ट ग्राम प्रधान व सचिव सम्मानित

 

 

अम्बेडकरनगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में जनपद के 506 आंगनबाड़ी केंद्रों को ‘सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र’ के रूप में विकसित किए जाने के उद्देश्य से एक वृहद एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला एवं परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह व संबंधित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर एवं पूर्व-प्राथमिक शिक्षा को आधुनिक संसाधनों के माध्यम से सुदृढ़ करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित 506 आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं अपग्रेडेशन का कार्य हर हाल में 20 जनवरी, 2026 तक पूर्ण कर लिया जाए, ताकि इन केंद्रों का शुभारंभ 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला में तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में आकर्षक वॉल पेंटिंग (बाला पेंटिंग), बच्चों के लिए आधुनिक खेल सामग्री तथा पोषण वाटिका की स्थापना की जाएगी।

परियोजना निदेशक ने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराएं, जिससे जनपद के नौनिहालों को एक बेहतर, सुरक्षित एवं पोषणयुक्त वातावरण उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर विगत वर्ष 2023-24 में सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र विकसित करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 6 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए गए ग्राम सभाओं में—

टांडा ब्लॉक: ग्राम सभा उतरेथू की ग्राम प्रधान श्रीमती रंजना देवी एवं ग्राम सचिव अमरपाल शर्मा, ग्राम सभा महूआरी के ग्राम प्रधान रमेश कुमार एवं ग्राम सचिव श्रीमती नीलम वर्मा।

 

भीटी ब्लॉक: ग्राम सभा असगवां के ग्राम प्रधान रामचरन एवं ग्राम सचिव अरुण कुमार, ग्राम सभा उमरांवा की ग्राम प्रधान श्रीमती शांति देवी एवं ग्राम सचिव कुलदीप मिश्रा।

 

भियांव ब्लॉक: ग्राम सभा भियांव के ग्राम प्रधान दिलीप कुमार एवं ग्राम सचिव श्री रत्नेश कुमार, ग्राम सभा मोहम्मदपुर ओददरपुर के ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह एवं ग्राम सचिव सुश्री अपूर्वा सिंह।

 

कार्यशाला के माध्यम से जनपद में सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास को गति देने तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।