कहानिका शिखा कवि सम्मेलन सम्पन्न
***********
शिखा गोस्वामी ‘निहारिका’ व विभा तिवारी के जन्म दिन एवं
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का अवसर पर
कहानिका हिंदी पत्रिका (महिला कल्याण समिति धोरी,बोकारो द्वारा संचालित) के छत्तीसगढ़ अध्याय द्वारा शिखा गोस्वामी निहारिका ,केंद्रिय सूचना प्रभारी और विभा तिवारी सह संपादक, कहानिका तथा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के पच्चीस वर्ष पूरे होने के अवसर पर 30 नवंबर ‘2025 को भव्य आभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार जगदीश सोनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जयकृष्ण मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय संयोजक ,दुबई ,शसुधीर कुमार श्रीवास्तव ,केंद्रीय मीडिया प्रभारी गोण्डा, यूपी ने भाग लिया।
मंच का संचालन डॉ प्रतिभा प्रकाश ,उप राज्य प्रभारी, यूपी अध्याय ने बेहतरीन मंच संचलन किया ।सभा की अध्यक्षता श्याम कुंवर भारती,प्रधान सम्पादक सह संयोजक ने किया।
आयोजन में सरस्वती वंदना तिलोत्तमा पाण्डेय, छत्तीसगढ़ी सरस्वती वंदना दिलीप टिकरिहा, गणेश वंदना नरेंद्र वैष्णव सक्ती, देवी गीत श्याम कुंवर भारती, स्वागत गीत डॉ प्रतिभा ्रकाश, स्वागत भाषण दिलीप टिकरिहा, और धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र वैष्णव सक्ति राज्य प्रभारी छत्तीसगढ़ ने किया।
अपने उद्धबोधन में श्याम कुंवर भारती ,प्रधान संपादक ने कहानिका हिंदी पत्रिका के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि शीघ्र ही पत्रिका का डिजिटल अंक पुनः प्रारंभ होने जा रहा है कृपया सभी अपनी रचनाएं भेजे।संस्था का 28.12.2025 को रायपुर छत्तीसगढ़ में होने जा रहे आफलाइन कवि सम्मेलन को सफल बनाने का आवाहन किया।
संस्था का अंतर्राष्ट्रीय आयोजन 26 अप्रैल 2026 को दुबई में होने जा रहा है जिसका पंजीयन शीघ्र ही किया जाएगा।
पत्रिका की साहित्यिक प्रतियोगिताओं की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी ।विजेता और चयनित साहित्यकारों को फरवरी 2026 को रांची झारखंड के आयोजन में सम्मानित किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि दृश्य जयकृष्ण मिश्रा और सुधीर श्रीवास्तव ने भी अपने उदगार व्यक्त किए और शिखा को जन्म की ढेर सारी बधाईयां दी।
मुख्य अतिथि जगदीश सोनी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार और विस्तार हेतु ऐसे आयोजनों की अत्यंत ही आवश्यकता है।
आभाषी कवि सम्मेलन में सभी कवियों ने बधाईयां देते हुए बहुत ही मधुर और सारगर्भित रचनाएं सुनाकर सबको अभिभूत कर दिया।जिसमें मुख्य रूप से दिलीप टिकरिहा, तिलोत्तमा पाण्डेय, नरेंद्र वैष्णव सक्ती, नावेद रजा दुर्गावी, शीला तिवारी, विभा तिवारी ने अपनी मधुर आवाज में गजल सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। गीता गंगोत्री दिल्ली, जय कृष्ण मिश्रा दुबई, श्याम कुंवर भारती बोकारो, जगदीश सोनी , डॉ प्रतिभा प्रकाश, सुधीर श्रीवास्तव और शिखा गोस्वामी निहारिका ने आयोजन में मधुर और भावपूर्ण शिव भजन की प्रस्तुति से समा बांध दिया ।