ब्लॉक स्तरीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय संवर्ग की खेल प्रतियोगिता हुई संपन्न

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौआ बाबू में पूर्व माध्यमिक विद्यालय संवर्ग के बच्चो की ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख saltauwa दुष्यंत विक्रम सिंह, उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ,राम भरत वर्मा ,बब्बन पाण्डेय ने किया । कंपोजिट विद्यालय अमरौली शुमाली की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत का बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति किया गया । खेलो में यू पी एस बालक संवर्ग के दौड़ 100 मीटर रेस में मुकेश पिपरा जप्ती ने प्रथम स्थान व रजनीश अमरौली शुमाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका संवर्ग मे अंशिका यादव आमा ने प्रथम व प्रीति पचानू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में मो खालिद परसा दमया ने प्रथम व रामेंद्र पुरैना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बालिका संवर्ग में अंशिका यादव आमा ने प्रथम स्थान और प्रियंका दसिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।400 मीटर बालक में रितेश आमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया शिवम भिरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर बालिका में प्रियंका यादव पिपरा जप्ती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और क्रांति यू पी एस कोठिला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर बालक में रामेंद्र पुरैना प्रथम और विपिन आमा बालिका में प्रियंका दसिया ने प्रथम और संजना पिपरा जप्ती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक में आजाद पचानू ने प्रथम और रजनीश भिरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका संवर्ग में सपना दसिया ने प्रथम वा मुस्कान भिरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद बालक में रामेंद्र पुरैना ने प्रथम और आनंद पचानू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका संवर्ग में क्रांति कोठिला प्रथम और खुशी पछमोहनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम गेम में कबड्डी बालिका में दसिया न्याय पंचायत की टीम विजेता रही खो खो बालक में आमा की टीम विजेता रही ।सभी आगंतुकों का स्वागत व आभार ज्ञापन रैली प्रभारी गिरजेश सिंह व खेल आयोजक प्रताप नारायण चौधरी ने किया। खेल का संचालन राजेश मिश्रा ने किया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष कुमार ब्लॉक व्यायाम शिक्षक saltauwa, विजय प्रकाश चौधरी, डा अश्विनी पांडेय,अविनाश दुबे,उमाशंकर पांडेय, भास्कर दूबे,रमेश चंद्र चौधरी,चंद्रशेखर,दिवाकर मिश्र, महेंद्र कुमार,सुनील कुमा ,सुरेंद्र नाथ पाठक,प्रियंका सिंह, ,सुरेंद् पटेल, अरुणिमा चौधरी, राजीव सिंह, सुरेंद्र यादव ,प्रमोद,आदित्य गिरी,दीपक वर्मा,विनोद चौहान, आदि उपस्थित रहे।