विकसित भारत का सपना–तकनीक और नवाचार से होगा साकार” : गोविन्द चन्द्र महंत

Techathon-2025 का हुआ गौरवशाली समापन, विद्या मंदिर रामबाग के 3 प्रोजेक्ट्स चमके अखिल भारतीय मंच पर”

आईआईटी दिल्ली में टेकाथॉन–2025: नवाचार, शोध और समाजसेवा का अनोखा संगम

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अटल टिंकरिंग लैब इनोवेशन एग्ज़ीबिशन-2025 , भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई आई टी), नई दिल्ली में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती, गोरक्ष प्रान्त, पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी भैया सचिन ने एग्रीकल्चर बेस्ड इन्नोवेशन पर एग्रीटेकबॉट प्रोजेक्ट और भैया आलेख वेस्ट वाटर मैनेजमेंट पर एक्वासेंस मॉडल आचार्य अंकित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बनाकर टॉप 20 में अपना प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का ऐतिहासिक गौरव बढ़ाया है। भैया सचिन और दिव्यांशु (आलेख ) को 10000₹ – 10000₹ हजार का पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और द्वितीय स्थान पर प्रोजेक्ट एंटीड्रोन डिफेन्स स्काई लॉक 360 भैया अथर्व गुप्ता को 5000₹ हजार का पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र विद्या भारती अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्रीमान गोविन्द चन्द्र महंथ जी अखिल भारतीय महामंत्री देशराज शर्मा जी के द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही भैया सर्वेश शुक्ला को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस प्रकार 100 प्रोजेक्ट में तीन प्रोजेक्ट रामबाग बस्ती के चयनित हुए।

 

विद्या भारती और उन्नत भारत अभियान द्वारा AICTE व नीति आयोग के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय टेकाथॉन–2025 का आईआईटी दिल्ली में सफल समापन हुआ। कार्यक्रम ने देशभर से आए 100 ATL इनोवेटर्स की रचनात्मकता, तकनीकी कौशल और सामाजिक संवेदनशीलता को एक मंच पर प्रस्तुत किया।

 

ज्ञात हो अटल इनोवेशन एग्जिबिशन 2025 के अंतर्गत अप्रैल, जून, अगस्त और सितंबर में अलग-अलग थीम पर प्रोजेक्ट बनाया गया, जिसमें टॉप 100 प्रोजेक्ट में से सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती, उ.प्र. के अलग-अलग माह में चार प्रोजेक्ट का चयन हुआ था। उन सभी प्रोजेक्ट का एग्जीबिशन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली में चार दिवसीय दिनांक 18 से 21 नवंबर आयोजित हुआ। समापन पर उन सभी प्रोजेक्ट में से टॉप 20 प्रोजेक्ट का चयन कर परिणाम घोषित हुआ। जिसमें से विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के 3 भैयाओं ने अपना परचम लहराया और टॉप 20 प्रोजेक्ट में अखिल भारतीय स्तर प्रतियोगिता में अपना ऐतिहासिक स्थान बनाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

 

“समापन समारोह में आई आई एम रांची के निदेशक दीपक श्रीवास्तव ने छात्रों को “समस्याओं के हल से आगे बढ़कर सेवा निर्माण” की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि तकनीक का असली उद्देश्य युवाओं में सोचने की क्षमता, समस्या समाधान और नवाचार को विकसित करना है। जब छात्र प्रयोग करते हैं, असफल होते हैं, फिर समाधान खोजते हैं — तभी असली सीख पैदा होती है।”

 

कार्यक्रम के समापन पर श्रीमान गोविन्द चन्द्र महंत जी ने कहा कि टेकाथोन 25 इनोवेशन में सभी टॉप 100 प्रोजेक्ट बहुत ही इनोवेटिव है। भैया बहनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक्स के नए तकनीकों का प्रयोग किया। टेकाथॉन–2026 का पोस्टर भी जारी किया गया।

 

इस अवसर पर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के विद्या भारती अखिल भारतीय अध्यक्ष डॉ रविंदर कन्हैरे जी, अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्रीमान गोविंद चंद्र महंत जी, अखिल भारतीय महामंत्री और अटल प्रभारी श्रीमान कमल किशोर सिंह जी, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्रीमान आर पी खेतान जी, डॉ. रामकृष्ण राव, AICTE चेयरमैन प्रो. टी. जी. सीताराम, उन्नत भारत अभियान के प्रमुख प्रो. वीरेंद्र कुमार विजय, अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के सुमन पंडित, शुभम गुप्ता, विद्या भारती अटल प्रमुख श्रीमान नितिन चौबे, श्रीमती गीता अरोरा, गोरक्ष प्रांत के प्रांत संयोजक और विद्या मंदिर रामबाग के आचार्य एवं अटल प्रमुख अंकित कुमार गुप्ता, अजय विश्वकर्मा सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी भैया एवं आचार्य बंधु/भगिनी उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने बताया कि विद्यालय के लिए ये ऐतिहासिक उपलब्धि है। प्रबंध समिति के पदाधिकारीगण ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।