काबुलीवाला, में मुख्य किरदार निभा रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती

,काबुलीवाला, में मुख्य किरदार निभा रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती,,,
अनुराग लक्ष्य, 7 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
अपनी डांसिंग परफार्मेंस और अनगिनत हिट फिल्में देने वाले आज उम्र के इस पड़ाव में भी पूरी तरह फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हैं। तभी तो आज जहां सुपर स्टारों की एक लंबी कतार है, जिन्हें हम सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान सहित अक्षय कुमार और अजय देवगन के नाम से जानते हैं। इसी भीड़ को चीरते हुए मिथुन चक्रवर्ती आज भी अपनी दमदार और केंद्रीय भूमिकाओं के साथ नज़र आ रहे हैं।
खबर यह है कि इस वक्त वोह काबुलीवाला फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म मेकर्स ने काबुलीवाला के रूप में मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक भी जारी किया। इस खास मौके पर लोगों का उत्साह देखने जैसा था। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फैंस को खुशखबरी दी कि मैं काबुलीवाला में रहमत के किरदार को जीवंत करने की पूरी कोशिश करूंगा। एक दिलचस्प कहानी के साथ मैं आ रहा हूं, जो अफगान की सरजमीन से ताल्लुक रखती है। आने वाले वक्त में आप रहमत और एक छोटी बच्ची के किरदार को जीवंत होता देख पाएंगे। उनका इस फिल्म को लेकर यह भी विश्वास है कि आज जिस तरह की फिल्में आ रही हैं, उनके मुकाबले यह फिल्म बिलकुल अलग होगी। जिसमें इंसानी जज़्बात और भावनाओं का अथाह सागर आपको देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *