प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने रसूलपुर गांव का जाना हाल, किया श्रमदान

कुदरहा, बस्ती। आकांक्षी ब्लाक कुदरहा के ग्राम पंचायत रसूलपुर के संविलियन विद्यालय पर उत्तराखंड मसूरी के लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से आये तेरह प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी के साथ पहुंचे और गांव विकास, शिक्षा की व्यवस्था, शौचालय, शुद्ध जल व महिलाओं के स्वालंबन पर ग्रामीणों व अधिकारियों से बारी-बारी बात कर जाना और विद्यालय में पढ रहे बच्चों को पढाया और शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।
     प्रशिक्षु आईएस अधिकारी शौरभ शुभम, वीर ऋषिकेश नागनाथ, कशिश कालरा, करन कुमार, जीतकुमार नमहा, रक्षित पौरवाल, अंकिता अनिल पाटिल, रामतेनकी सुधाकर, दीपक गोड़ारा, मंथन जिंदल, अन्नू कौशिक नरसिम्हा, शिृष्टि गुप्ता,  प्रिया पहुंची और समूह की महिला अर्चना से मासिक आय के बारे में जानकारी ली। जिस पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा आटा चक्की का संचालन कर जीवन यापन किया जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी सीपी गौड़ से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बारे में पूछा।  बताया कि 141 संविलयान व  97 प्राथमिक विद्यालय संचालित है। जन आरोग्य मंदिर के बारे मे  एएनएम पार्वती देवी ने बताया कि
 गांव की महिलाओ व नव जात शिशुओ की देखभाल के लिए  जानवरों के मंदिर की स्थापना की गयी है। जिसमे एक सीएचओ, दो एएनएम, आशा बहू काम करती है। पात्र लोगो के आयुष्मान कार्ड की भी सुविधा है। प्रशिक्षु अधिकारियों ने  विद्यालय के सभी कक्षा कक्षों में जाकर बच्चों से पढ़ाई की गुणवत्ता जानी और शिक्षण कार्य भी किया। गांव में जाकर लोगों से बात कर सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल कर शिव मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर श्रमदान किया। टीम अमृत सरोवर पर पहुंची और सुंदर तालाब देख ग्राम प्रधान अजय पाल का प्रशंसा किए।
     खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज, एडिओ पंचायत नन्दलाल, बीओपीआर डी राधा गुप्ता,  सीएम फेलो आनंद सोनी, अजय कुमार सहित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।