बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग बस्ती के यशस्वी एवं प्रेरणास्रोत प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह जी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा “बस्ती सिटी कोऑर्डिनेटर” के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठापूर्ण योगदान तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए निरंतर प्रयासों की सराहना के रूप में दी गई है।
श्री सिंह की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों में हर्ष की लहर है। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय ने सदैव श्रेष्ठता की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं और आगे भी शिक्षा जगत में नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस नियुक्ति को जनपद बस्ती के लिए गर्व का विषय बताया है।