– दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने किया सम्मानित, महाविद्यालय परिवार में हर्ष की लहर
नगर बाजार / बस्ती( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) श्री राम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महरीपुर की गृह विज्ञान विभाग की छात्रा सलमा खातून ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। सत्र 2020-25 की छात्रा सलमा खातून को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) और उपाधि पत्र से सम्मानित किया गया। यह समारोह आज दिनांक 10 नवंबर 2025 को सम्पन्न हुआ।
गृह विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक अर्जित कर सलमा खातून ने यह उपलब्धि हासिल की, जिससे पूरे महाविद्यालय परिवार में अपार हर्ष का वातावरण है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती आशा सिंह, संस्थापक श्री सत्य प्रकाश सिंह और प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने छात्रा को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों एवं सदस्यों — मंजरी सिंह, राजेश दुबे, कृष्ण कुमार प्रजापति, नीरज त्रिपाठी, सूर्यपाल वर्मा, रजनी सिंह, आदर्श, आशुतोष त्रिपाठी, अनिल श्रीवास्तव, कौशल कुमार, राम प्रकाश सिंह, सूरज सिंह तथा पवन कुमार सिंह — ने भी सलमा खातून को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
महाविद्यालय परिवार ने कहा कि सलमा की यह उपलब्धि सभी छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत, समर्पण और लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से कोई भी छात्रा नई ऊंचाइयों को छू सकती है। महाविद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान निरंतर प्रयासरत रहेगा।
सलमा खातून की इस सफलता से न केवल महाविद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। स्थानीय लोगों और छात्राओं ने भी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिद्ध करता है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी कठिन परिश्रम से हर मुकाम हासिल कर सकती हैं।