क्षत्रिय महासंघ जन सम्पर्क अभियान

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की बैठक जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डमरूआ स्थित इन्दिरा पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई। बैठक में महासंघ के विस्तार, सम्पर्क अभियान चलाये जाने, क्षत्रिय समाज के गरीब छात्रों को पठन पाठन में योगदान, परस्पर सहयोग, सामाजिक कुरितियों को समाप्त करने आदि विन्दुओं पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि इसके लिये विकास खण्ड स्तर पर सम्पर्क किया जायेगा।

बैठक का संचालन करते हुये महामंत्री घनश्याम सिंह ने कहा कि महासंघ का तहसील और ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों की सामूहिक जनपदीय बैठक कर उसे और गतिशील किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष उदयप्रताप पाल, सुनील सिंह, मनोज सिंह, वीर विचित्र सिंह उर्फ सन्तोष, मिथलेश पाल, राम प्रकाश सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, सर्वदमन सिंह, रामशंकर सिंह, विजय कुमार सिंह, रणधीर सिंह, राम कुमार पाल, सुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।