अयोध्या में भक्ति का अद्भुत संगम मंत्री प्रतिमा भौमिक ने की श्री हनुमानगढ़ी में आरती

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम में आज का दिन भक्ति और आस्था से परिपूर्ण रहा। त्रिपुरा राज्य की माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा भौमिक जी (दीदी) ने सायं आरती के अवसर पर उपस्थित होकर भगवान श्री हनुमान जी की आरती में सहभागिता की। उनकी इस गरिमामयी उपस्थिति ने भक्ति, श्रद्धा और राष्ट्रीय एकता का अद्भुत संदेश दिया। इस अवसर पर पवित्र सरयू घाट पर कार्तिक स्नान के शुभ अवसर पर अयोध्या जल पुलिस प्रभारी श्री रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, तथा अयोध्या के चंद्रांशु जी महाराज ने माँ सरयू के पवित्र जल में स्नान कर भगवान श्री रामलला के दर्शन एवं श्री हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की। इस पावन अवसर पर सभी ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, भक्ति और सुरक्षा की मंगलकामना की। माँ सरयू की नगरी में यह दृश्य आस्था, सेवा और कर्तव्य का अद्भुत संगम रहा।