वांछित अभियुक्त को थाना हर्रैया पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर शक्ति शरण उपाध्याय

बस्ती । पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के मार्गदर्शन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी हर्रैया के पर्यवेक्षण तथा तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक हरैया के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्त अनिल कुमार मूल नाम संतरामराम पुत्र राम प्यारे सा0 जमुनीपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती (उम्र लगभग 44 वर्ष) को थाना हर्रैया की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.11.2025 पूर्वान्ह में मुखबिरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। यह अभियुक्त मु. अप. संख्या: 243/25 धारा 419 420 467 468 471 IPC थाना हरैया में काफी दिनों से वंचित चल रहा था और इसकी तलाश की जा रही थी।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिपूर्वक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

 

*अभियुक्त का विवरण:_*

अनिल कुमार मूल नाम संतरामराम पुत्र राम प्यारे सा0 जमुनीपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती। (उम्र लगभग 44 वर्ष) संबंधित मु0 नं0 243/25 धारा 419,420,467,468,471 IPC थाना हरैया जनपद बस्ती।

 

पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्री सूर्यप्रकाश पाण्डेय . हेड कांस्टेबल अशोक कुमार , कांस्टेबल अनिल कुमार यादव थाना हर्रैया जनपद बस्ती।