बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए किया गया गायन प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) आज दिनांक 4 नवम्बर दिन मंगलवार को लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती में गायन प्रतिये प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा- 3 से 12वीं तक के 285 छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बढ़‌-चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी दीप प्रज्ज्वलन, माँ सरस्वती के पावन प्रतिमा तथा विद्यालय की संस्थापिका स्व. श्रीमती मधुरानी सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन करके किया। समस्त कार्यक्रम में प्रबंधक महोदय के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह जी भी ने अपनी सहभागिता दर्ज किया।

निर्णायक मंडल के सदस्यों में, रीना, कीर्ति, गुरुप्रीत, श्रवण कुमार, अरून भट्ट, ने प्रत्येक छात्र- छात्राओं के गायन कौशल का पाँच बिन्दुओं के आधार पर मूल्यांकन कर उचित अंक प्रदान किया और अंत में सर्वसम्मति से प्राप्तांकों की गणना कर विजेताओं का नाम घोषित किया। जो कक्षा 4-ए.बी.सी.डी. में क्रमश! श्रद्धा, आराध्या पटेल, विवान प्रताप सिंह, अक्षय, ने प्रथम स्थान तथा अर्णव चौधरी, कृशांक त्रिपाठी, रक्षित सिंह, पार्थ त्रिपाठी, इषित्व मिश्रा, आराध्या सिंह ने द्वितीय स्थान कक्षा-05-ए.बी.सी.डी. में क्रमशः परिधि सिंह, अस्तित्व मिश्रा, माही मिश्रा, प्रतीक्षा यादव ने प्रथम तथा आराध्य राम मिश्रा, आराध्या, तनिष्का वर्मा, अन्वी, श्रुति सहगल ने द्वितीय स्थान, कक्षा-06-ए.बी.सी. में क्रमरा प्रगति सिंह, सृष्टि गौतम, अर्चित मौर्या, वैष्णवी दुबे, नबीहा मो0 ने प्रथम तथा जैश्वी त्रिपाठी, शाश्वत् द्विवेदी, श्रेया सिंह ने द्वितीय स्थान कक्षा-7-ए.बी.सी.डी. में क्रमश, वशिष्ठ पाण्डेय, अभिनव, अन्वी, महिमा, कुशाग्र मिश्रा ने प्रथम तथा आशुतोष त्रिपाठी, दिव्या, आराध्या घोष, शाश्वत कुमार, नैन्सी श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान, कक्षा-08-ए.बी.सी.डी. में क्रमश आराध्या पाण्डेय, आनंदी चौधरी, अन्वेषा, उन्नति ने प्रथम तथा जान्हवी त्रिपाठी, वैभवी शुक्ला, शांभवी शुक्ला ने द्वितीय स्थान, कक्षा-9 ए.बी.सी.डी. में क्रमशः अपर्णा सिंह, ऐश्वर्या, वंशिका वर्मा, शांधवी शुक्ला ने प्रथम तथा जागृति ओझा, अदिति सिंह, खुशी, आराध्या द्विवेदी ने द्वितीय स्थान कक्षा 10-ए.बी.सी. में क्रमशः मयूख श्रीवास्तव, उन्नति मिश्रा, ऋषिक श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान तथा सृष्टि दुबे, आलिया जरीन, हर्षिता गुप्ता ने द्वितीय स्थान, कक्षा-11 में क्रमशः सिद्धार्थ गौतम, अनुष्का श्रीवास्तव, ऋतिका, उर्वी सिंह, लक्ष्मी, हंशिका ने प्रथम स्थान तथा आराध्या श्रीवास्तव, नव्या द्वितीय स्थान, आमप्र कक्षा-12 में क्रमशः निखिल, संजना प्रकाश, अंशिका ने प्रथम स्थान तथा शुभी उपाध्याय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने अपने सम्बोधन के दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए हुए सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय ही वह स्थान है जहाँ विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारा जाता है। जिसमें विद्यालय अपना पूरा योगदान दे रहा है। उन्होंने संगीत के अंतर्गत गायन एवं वादन की उत्पत्ति एवं महत्त्व को सामवेद के आधार पर प्रकारां डाला।

प्रतियोगिता का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या के सम्बोधन से हुआ। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामन किया एवं सभी प्रतिभागियों, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं समन्वयकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

कक्षा-9वीं की छात्रा स्वर्णिमा और सेजल ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संध्या तिवारी, निष्ठा, अर्पिता, मधु, तन्मय, राजमणि, प्रीति, साक्षी गुप्ता, साक्षी पाण्डेय आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समन्वयकों ने अपन अपूर्व योगदान दिया।

इस अवसर पर शशांक शुक्ला, अनूप वरनवाल, के.के. सिंह, दीप कमल, दीप देव, तपन कुमार, श्रीकांत, वैभव, आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें।