थानाध्यक्ष कलवारी द्वारा छात्राओं को नए आपराधिक कानून की जानकारी देकर जागरुक किया गया

कलवारी / बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) थानाध्यक्ष कलवारी मय पुलिस टीम द्वारा नए आपराधिक कानून के प्रति जागरूकता अभियान 2.0 के तहत चौधरी त्रिवेणी राम बालिका इण्टर कालेज कुसौरा में जीरो एफआईआर, ई एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण के प्राविधान,नए अपराध, प्रौद्योगिकी और फोरेंसिक के उपयोग से संबंधित प्राविधान,पीड़ित केंद्रित प्राविधान आदि जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रकाश डाला गया जिसमें छात्राओं की उपस्थिति में संबंधित बातों के बारे बताते हुए कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए नये कानून आदि के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध भी आवाज उठाने हेतु अपील की गई। साइबर संबंधित अपराध की रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।