बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) भारत के लौह पुरुष एवं राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज पुलिस लाइन बस्ती में भव्य समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
समारोह का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूत करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण से हुई, जिसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रिक्रूट्स ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने देश की एकता, संप्रभुता और सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने तथा सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सभी को जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्ती पुलिस सदैव राष्ट्र सेवा और जन सुरक्षा के लिए समर्पित रहेगी।