बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को थाना पुरानी बस्ती में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेशानुसार थाना पुरानी बस्ती प्रभारी महेश सिंह के नेतृत्व में थाना प्रांगण में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके उपरांत सभी को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण एवं एक भारत के संकल्प में उनके योगदान को याद किया गया तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों में राष्ट्रहित और जनसेवा के प्रति उत्साह एवं जिम्मेदारी का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।