बसपा बस्ती मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी बने वीरेन्द्र प्रताप चौहान

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज )  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की संस्तुति पर दुबौलिया विकास खण्ड क्षेत्र के अशोकपुर निवासी वीरेन्द्र प्रताप चौहान को बस्ती मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने यह जानकारी देेते हुये बताया कि निश्चित रूप से वीरेन्द्र प्रताप चौहान बसपा संगठन को मजबूती देंगे।

वीरेन्द्र प्रताप चौहान को बसपा का बस्ती मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी बनाये जाने पर मुख्य रूप से मण्डल प्रभारी सीताराम शास्त्री, धर्मदेव प्रियदर्शी, पूर्व विधायक भगवानदास, झिनकान प्रसाद, जिला महासचिव जुगुल किशोर चौधरी, के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।