जिलाधिकारी ने की फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में बैठक

*जनपद में जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो सकी है, उनकी फॉर्मर रजिस्ट्री शीघ्र कराई जाए।*

*प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर, डोर-टू-डोर संपर्क के माध्यम से अथवा सीएससी केंद्रों के जरिए किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण कराई जाए-जिलाधिकारी*

अम्बेडकर नगर ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप कृषि निदेशक, संबंधित अधिकारीगण, कृषकगण तथा सीएससी संचालक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कृषि विभाग की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से किसानों के सभी विवरण डिजिटल रूप में संकलित किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो सकी है, उनकी रजिस्ट्री सुनिश्चित कराई जाए। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर अभियान चलाकर शेष किसानों का पंजीकरण कराया जाए।

 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर, डोर-टू-डोर संपर्क के माध्यम से अथवा सीएससी केंद्रों के जरिए किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण कराई जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील क्षेत्र में सीएससी संचालकों के साथ बैठक करने तथा कार्य की प्रगति की सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि सीएससी संचालक अपने केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक किसान की नियमों के अनुरूप फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी पात्र किसान को योजना के लाभ से वंचित न रहना पड़े। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि100 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया जाए तथा कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए।