गोसाईंगंज-अयोध्या। अयोध्या जनपद में फिर एक चिटफंड कंपनी ने लोगो को दोगुना लाभ देने के लालच में लोगो का धन लेकर फरार हो गयी।मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली गोसाईंगंज में पांच आरोपितों सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया और दो लोगों को हिरासत मे ले लिया है।एसपीआरए बलवंत चौधरी के मुताबिक शनिवार को गोसाईंगंज कोतवाली पहुंचे आदर्शनगर बड़ी देवकाली अयोध्या निवासी अभिषेक चतुर्वेदी के साथ कुछ अन्य लोगो का आरोप है कि एलजी एलएफ वर्ल्ड ग्रुप नामक एक कम्पनी जिसका आफिस महबूबगंज चौकी अंतर्गत मीरापुर गांव के डायमंड मैरिज हाल में मौजूद है। कम्पनी ने लोगो के धन को दुगना करने का लालच दिया और करोडो रुपये जमा करवाया।शुक्रवार को लोग जब कम्पनी के ऑफिस पहुंचे तो देखा कि वहा ताला लटका हुआ है।लोगो का माथा ठनका और आसपास तथा कम्पनी के अधिकारियों को फोन लगाया परन्तु कुछ पता नही चला।तब लोगो को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ और शनिवार को गोसाईंगंज कोतवाली पहुंच कर तहरीर दिया।पुलिस ने उड़ीसा निवासी शुभेंदु सरकार सहित पांच आरोपितों के खिलाफ केस दर्जकर दो राजेश पाठक निवासी पौसरा घुनघुनवा व सुशील कुमार यादव निवासी मीरापुर भिटौरा को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू कर दिया।एसपीआरए ने बताया कि अभी दो अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास की जा रही