टेट परीक्षा को लेकर शिक्षक नेताओं ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

लाखों शिक्षकों की नौकरियों पर मड़राते संकट के समाधान की मांग

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) शुक्रवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव और जिला उपाध्यक्ष शैल शुक्ला ने संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के निर्देश के अनुरूप संयुक्त रूप से जनपद के दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा कार्यालय पर ज्ञापन सौपा। मांग किया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में 25 से लेकर 32 वर्षों तक शिक्षण कार्य करने के उपरांत टेट परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार रचनात्मक पहल करे और समस्या का हल निकाला जाय।

उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के साथ शिक्षक नेता अभय सिंह यादव और शैल शुक्ला ने बताया कि देश के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे लाखों शिक्षकों के सामने इन दिनों गंभीर संकट मंडरा रहा है । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हालिया आदेश में सेवा में कार्यरत शिक्षकों के लिए भी सेवा में पात्रता परीक्षा टेट पास करना अनिवार्य कर देना चिन्ताजनक है। प्रदेश सरकार इस समस्या का हल निकाले जिससे शिक्षकों के नौकरियों पर मड़रा रहे खतरों को टाला जा सके।

ज्ञापन लेने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा यह सरकार के संज्ञान में है,सरकार द्वारा इस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है। शिक्षकों पर आए समस्या के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने विस्तार से उपमुख्यमंत्री को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।

इस मौके पर शिवम शुक्ला, विजय प्रताप वर्मा आदि लोग शामिल रहे।