वशिष्ठ नगर बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री से किया मांग

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आज उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के भाजपा कार्यालय पर जनप्रतिनिधि संवाद में पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप ने जपपद का नाम बदल कर वशिष्ठ नगर किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह बस्ती वासियों की वर्षों पुरानी मांग है तथा अनेक बार जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश शासन को इस संदर्भ में प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। उन्होंने पुलिस , राजस्व विभाग और विद्युत विभाग की कार्यशैली में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाने का भी सुझाव दिया।