ग्राम प्रधानी के रंजिश को लेकर क्रिकेटर शुभम पाण्डेय और परिजनों को धमकी

दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की मांग

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) ग्राम प्रधानी के रंजिश को लेकर सोनहा थाना क्षेत्र के चन्दोखा निवासी क्रिकेटर एवं युवा समाजसेवी शुभम पाण्डेय को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में शुभम पाण्डेय के चाचा जितेन्द्र पाण्डेय ने सोनहा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया किन्तु पुलिस चुप्पी साधे हुये हैं।

तहरीर में जितेन्द्र पाण्डेय ने कहा है कि गांव के ही दबंग नीरज पाण्डेय ग्राम प्रधानी के रंजिश को लेकर लगातार धमकियां दे रहे हैं। उनके भतीजे लखनऊ सुपर जेंस के नेट बॉलर वर्तमान में कर्नाटका में चल रहे खेल में शामिल क्रिकेटर शुभम पाण्डेय को भी नीरज पाण्डेय द्वारा फोन पर धमकियां दी गई। क्रिकेटर शुभम पांडे समाजसेवी के रूप में लगातार कार्य कर रहे हैं और अपने ग्राम सभा में गरीब बहन बेटियों के विवाह आदि में सहयोग करते रहते हैं इसे लेकर नीरज पाण्डेय द्वारा जलन बश धमकी दी जा रही है इससे परिवार के लोग परेशान हैं। जितेन्द्र पाण्डेय ने मांग किया है कि दोषी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय।