रिपोर्टर – बद्री प्रसाद
नौतनवा (महराजगंज) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद व्यापारी अपने पत्नी के साथ नेपाल के काठमांडू में स्थित बाबा पशुपतिनाथ का दर्शन करने गए थे। नेपाल में भड़के हिंसा के दौरान भारतीय महिला की मौत हो गयी।
गाजियाबाद के रामवीर सिंह गोला ने बताया कि अपनी पत्नी राजेश गोला के साथ 7 सितंबर को नेपाल के काठमांडू में स्थित बाबा पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद अपनी पत्नी के साथ हयात होटल में रूककर आराम कर रहे थे। 9 सितंबर को नेपाल में भड़के हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने होटल में आग लगा दिया। होटल में आग लगने के कारण चारों तरफ धुआं-धुआ और अधेरा छा गया। किसी तरह हम लोगों ने होटल के चौथी मंजिल से कूद कर जान बचाने का प्रयास किया। जिसमें हम और हमारी पत्नी घायल हो गये।इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने फिर से हमला बोल दिया। जिससे अफरातफरी के बीच दाम्पत्य बिछड़ गये। जिसकी सूचना अपने बेटे को दी।परिजनों ने बताया कि घायल महिला का सही समय पर इलाज न होने का कारण उनकी मृत्यु हो गयी। गुरुवार की रात को नेपाली एंबुलेंस से शव को सोनौली बॉर्डर पर लाया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन पहले से ही भारतीय एंबुलेंस लेकर आए थे। जिसमें शव को लेकर गाजियाबाद के लिए रवाना हो गया।