वृक्ष निरन्तर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते रहते हैं-गरुण ध्वज पाण्डेय

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) लोक भारती, जिला प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से हरिशंकरी वृक्षारोपण के लिए जिले भर के ब्लाक और नगर पंचायत स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज की बैठक कुदरहा, बहादुरपुर, रूधौली और साउंघाट में सम्पन्न हुई। कुदरहा ब्लाक में हरिशंकरी का महत्व बताते हुए श्रीकृष्ण चौधरी राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख लोक भारती एवं सदस्य किसान समृद्धि आयोग ने बताया कि हरिशंकरी अगले पांच सौ वर्षों तक ऑक्सीजन, भोजन और आवास प्रदान करते रहेंगे। इनके रोपड़ में अपनी भागीदारी करके अपने सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं।
योगाचार्य गरुण ध्वज पाण्डेय सह जिला संयोजक लोक भारती ने बताया कि इस पेड़ो के नीचे बैठने मात्र से तनाव, डिप्रेशन और रक्तचाप सामान्य हो जाता है। इसके अलावा ये वृक्ष निरन्तर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते रहते हैं। बीडीओ कुदरहा आलोक कुमार पंकज ने वृक्षारोपण को पूर्ण सफल करने का आश्वासन दिया और माना कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो रही है। जीवामृत, घनजीवामृत और बीजामृत का उपयोग करके किसान खुशहाल हो सकते हैं। ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार दुबे ने अभियान को पुनीत कार्य बताते हुए जन सहभागिता का आश्वासन दिया। इसके अलावा पिंटू तिवारी अध्यक्ष प्रतिनिधि गायघाट नगर पंचायत और ब्रह्मदेव यादव देवा सदस्य जिला पंचायत ने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। ब्लॉक रूधौली में अजय चौधरी, आचार्य संतराम राजा बस्ती ऐश्वर्य राज सिंह, गर्वित मद्धेशिया और विनय चौधरी ने रूधौली ब्लाक और नगर पंचायत के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों को हरिशंकरी वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व बताते हुए अभियान का हिस्सा बनने का सुझाव दिया।
उपजिलाधिकारी रूधौली मनोज प्रकाश ने कहा कि लोक भारती के संयोजन में 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले हरिशंकरी रोपड़ अभियान में सभी ग्राम पंचायत प्रधान, सचिव, नगर पंचायत के सभी सभासदगण बढ़ चढ़कर अपना योगदान देंगे। रूधौली ब्लाक और नगर पंचायत की संयुक्त बैठक में अधिशाषी अधिकारी कीर्ति सिंह ने वृक्षों को लगाकर जीवित रखने का संकल्प दोहराया। बहादुरपुर ब्लॉक और नगर पंचायत नगर बाजार की संयुक्त बैठक में अधिशाषी अधिकारी सृष्टि सिंह और बीडीओ घीसम प्रसाद ने शत प्रतिशत वृक्षारोपण के साथ ही सुरक्षा का भी आश्वासन दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह और गोपेश पाल जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद ने समारोहपूर्वक वृक्षारोपण कराने की बात करते हुए बताया कि ये वृक्ष न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचाते है, बल्कि यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को भी सुधारते है।