बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) परशुरामपुर विकासखंड के सभी गौशालाओं पर पहुंचकर खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह खुद ग्राम पंचायत सचिव केयरटेकर के साथ मिलकर जानवरों की रखरखाव हरेचारे इलाज व्यवस्था लगातार कर रहे हैं लैपी जैसी बीमारी को देखते हुए जानवरों को बचाव के लिए स्वयं खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह अपने कर्मचारियों के साथ लगातार गौशालाओं पर पहुंचकर जानवरों रखरखाव हरे चारे भूसा पशु आहार देख देख की व्यवस्था लगातार सभी गौशालाओं पर जाकर कर रहे हैं खंड विकास अधिकारी गौशालाओं के निरीक्षण के दौरान गौशाला पर मंगलवार के दिन पहुंच कर अपनी टीम के साथ खुद ईट ढोकर कर गौशाला पर चल रहे कार्य में लग गए खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि गौसेवा केवल धार्मिक कर्तव्य ही नहीं है
हमारी संवेदना और धर्म है उन्होंने कहां की ग्राम प्रधान सचिव को गौशालाओं की नियमित निगरानी रखने कहां टीकाकरण जरूरी दवाई भी प्रदान लगातार की जा रही है जिससे किसी भी जानवरों को कोई दिक्कत ना आए और वह स्वस्थ रहें इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव केयरटेकर ब्लॉक के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।