• रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता व व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी
• पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन कर विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी
• सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस व सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु तथा जांच की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा असंतुष्ट फीडबैक को कम करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए
आज दिनांक 01.09.2025 को आगामी त्यौहारों गणेश विसर्जन, बारावफात के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक महोदय, देवीपाटन रेंज गोण्डा, श्री अमित पाठक द्वारा जनपद बहराइच का भ्रमण किया गया । इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ पुलिस लाइन बहराइच में चल रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया तथा प्रशिक्षणरत आरक्षियों के साथ बैठक कर उनको कर्तव्य, अनुशासन व पुलिसिंग के मूल सिद्धांतों का पाठ पढ़ाया गया । प्रशिक्षुओं को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं सेवा भावना के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर पुलिसकर्मी बनने हेतु प्रेरित भी किया गया । प्रशिक्षुओं से संवाद कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई एवं उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों/ आरटीसी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण अधिकारियों को प्रशिक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए । साथ ही महोदय द्वारा प्रशिक्षण की आधारभूत सुविधाओं यथा कंप्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी, आवासीय सुविधाओं, भोजनालय, शौचालय आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई इत्यादि का जायजा लिया गया ।
तदोपरान्त पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे । गोष्ठी में महोदय द्वारा जनपद बहराइच में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । शासन की मंशा के अनुरूप संवेदनशीलता के साथ जन समस्याओं का निस्तारण करने, थाने पर बीट स्तर से प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों का तत्परता से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने तथा प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई पर विशेष ध्यानाकर्षण करते हुए फरियादियों/ आगन्तुकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार कर शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आईजीआरएस, सीएम डैशबोर्ड, सीसीटीएनएस, सिटिजन सर्विसेज, विभिन्न पोर्टल का नियमित पर्यवेक्षण करते हुए प्रतिदिन प्राप्त होने वाले प्रार्थनापत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा असंतुष्ट फीडबैक को कम करते हुए जनपद की रैंकिंग को बेहतर करने के कड़े निर्देश दिये गये । चोरी, नकबजनी, लूट आदि अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अविलम्ब अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा फर्जी/ कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोहों/ समूहों के बारे में जानकारी कर उनपर नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया तथा विवेचकों को साइबर अपराधों की विवेचनाओं के सम्बन्ध में साइबर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बताया गया । इसके अतिरिक्त आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी व बारावफात को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सभी को अपने-अपने थानाक्षेत्र में शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर सम्भ्रान्त व्यक्तियों, आयोजकों, संचालकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा डीजे पर विवादित गाने आदि न बजाने एवं माननीय न्यायालय के आदेशों-निर्देशों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । सभी थाना प्रभारियों को टॉप-10 एचएस, माफिया के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा थानाक्षेत्रों के अराजक तत्वों/ शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा संजीदा मामलों में माननीय न्यायालय से 14 दिवस की रिमाण्ड लेकर अभियुक्तगण को पाबन्द करने हेतु बताया गया । सभी को थाना स्तर पर एन्टी रोमियो टीम को पुनः और अधिक प्रभावी करते हुए महिला सशक्तिकरण हेतु क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाए जाने व मनचलों पर निगरानी रखने हेतु बताया गया । साथ ही सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरन्तर पैदल गश्त, रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग करने तथा अन्तर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा पर स्थित थानों को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर सीमा सुरक्षा को पुख्ता करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त जीवंत ग्राम योजना के अन्तर्गत जनपदीय सीमा क्षेत्र के सभी गांवों में पुलिस मित्र (कम्यूनिटी पुलिसिंग) को प्रभावी करने हेतु निर्देशित किया गया ।