फर्जी जमीन खरीद-फरोख्त में दस हजार का इनामी जालसाज गिरफ्तार

 

बस्ती। नगर पुलिस ने फर्जी जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में वांछित जालसाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह राजकोट तिराहे के पास से अजय कुमार पुत्र रामतौल निवासी मदनपुरा थाना कप्तानगंज, जिला बस्ती को पूछताछ और जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पूछताछ में खुलासा
जांच में सामने आया कि गिरोह ग्राहक को चिन्हित करने के बाद जमीन की कीमत तय करता था। इसके बाद साथी आरोपी फर्जी कागजात बनाकर बैनामा कर लेते थे। गिरोह अलग-अलग सदस्यों के माध्यम से अलग-अलग जमीन की डील करता था ताकि पकड़ा न जा सके। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य मनोज कुमार, सुशील कुमार वर्मा, उमेश कुमार चौधरी, उमेश कुमार और बाबूराम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।