आगामी त्यौहारों (कजरीतीज, गणेश चतुर्दशी,गणेश मूर्ति विसर्जन व बारावफात) के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में जिलाधिकारी बहराइच एंव पुलिस अधीक्षक द्वारा सयुक्त गोष्ठी की गयी 

आज दिनांक 24.08.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में जिलाधिकारी बहराइच व पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों (कजरीतीज, गणेश चतुर्थी, मूर्ति विसर्जन, बारावफात) को शान्तिपूर्ण एंव व्यवस्थित रुप से मनाने के उद्धेश्य से पुलिस व प्रशासन की सयुक्त बैठक आयोजित की गई। त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद को सम्पूर्ण जनपद को 06 सुपर जोन, 44 जोन, 114 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एंव पुलिस अधिकारी, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एंव पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, तथा सभी को सुरक्षा सम्बन्धी दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश, त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण, साउंड की समय सीमा, ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा इंतज़ाम और साफ-सफाई व जुलूस मार्गो का भ्रमण करने, प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। डीजे संचालकों को निर्धारित ध्वनि स्तर व समय सीमा का पालन करने तथा भडकाऊ गीत बजाने से रोकने, गणेश पंडालों को रोड से दूर लगाने, हाईटेंशन तारों के नीचे न हो, सीसीटीवी कैमरों से कवर हो, पंडाल सुरक्षा के लिए वॉलन्टियर बनाने,भीड प्रबन्धन,अग्निशमन की व्यवस्था करने तथा सभी आयोजकों से वार्ता करने आदि के निर्देश दिए गए ।

विवरण निम्नवत् हैः-

 

1. सम्पूर्ण जनपद को 02 भागों, नगर व ग्रामीण में बांटा गया है, जिसके प्रभारी अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण होंगे ।

 

2. जनपद में कुल 06 सुपर जोन बनाये गये हैं जिसके प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी/ उप जिलाधिकारी होंगे ।

 

4. जनपद में कुल 44 जोन बनाये गये हैं जिसके प्रभारी प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार/ निरीक्षक अपराध व वरिष्ठ उपनिरीक्षक होंगे ।

 

5. जनपद में कुल 114 सेक्टर बनाये गये हैं जिसके प्रभारी चौकी प्रभारी/ उपनिरीक्षक/ राजस्व निरीक्षक/ लेखपाल होंगे ।

 

7. जनपद में त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ड्रोन कैमरे, फायर टेण्डर सर्किल/ थाना स्तर पर व्यवस्थापित किये गये है ।

 

8. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में व जुलूस के मार्गों पर कम्यूनल हॉट स्पॉट पर पर्याप्त जनशक्ति की तैनाती, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

 

*गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुख्य राजस्व अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, सभी जोनल मजिस्ट्रेट,जोनल पुलिस अधिकारी, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी सेक्टर पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।*