एंकर और एडवोकेट सैय्यद नेहा के जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं

सुबह सुनहरी दिन सोना हो और चाँदनी रातें,,,,,,/

अनुराग लक्ष्य, 11 अगस्त

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता

खुदा करे कि नया साल तुम्हें रास आए,

ग़म का साया कभी भूले से भी न पास आए ।

गुलों के साथ रहो, खुशबुओं से महको तुम,

जो भी आए तुम्हारी जिंदगी में खास आए ।।

हज़ार हज़ार दुआओं के साथ यौम ए वेलादत की दिली मुबारकबाद के साथ अनुराग लक्ष्य परिवार आपके खुशहाल और मंगल मय जीवन की कामना करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। इन पंक्तियों के साथ, कि,

सुबह सुनहरी दिन सोना हो और चाँदनी रातें,

जिधर भी जाओ उन राहों पर ख़ूब मिलें सौगातें ।

चंदा तारे जुगनू सारे सब हों तेरे आंचल में,

रिमझिम रिमझिम आंगन में हों खुशियों की बरसातें ।।

आपको बताते चलें कि सैयद नेहा मीडिया पब्लिसिटी में बतौर एंकर के साथ मुंबई हाईकोर्ट में इस समय बतौर अधिवक्ता अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। हम मुंबई वासियों की तरफ से आज 11 अगस्त को उनके जन्म दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और दिली मुबारकबाद पेश करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।