समाजवादियों ने जयन्ती पर फूलनदेवी को याद किया

सपा पूरा कर रही है फूलनदेवी के अधूरे सपने-जावेद पिण्डारी

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी के संयोजन में आयोजित संगोष्ठी में वीरांगना फूलनदेवी को उनकी जयन्ती पर याद किया गया।

जावेद पिण्डारी ने कहा कि शोषण, उत्पीड़न, जुल्म की शिकार होने के बाद डकैत से सांसद बनीं फूलन देवी राजनेता थीं। उन्होंने निषाद समाज के हित में काफी कुछ किया। 1996 में वह सांसद बनीं। कहा कि निषाद समुदाय को राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्तर पर जागना होगा। सपा निषाद समाज के उत्थान, उन्हें अधिकार दिलाने के लिये लगातार संघर्षरत है, यही फूलनदेवी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आर डी निषाद, जमील अहमद, हरीश गौतम, महेश चौधरी, मो.स्वाले, गुलाब सोनकर, अरविंद सोनकर, हृदय राम यादव, रजनीश यादव, संजय गौतम, संदीप निषाद, राम सिंह यादव आदि ने पूर्व संासद फूलनदेवी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कहा कि सामाजिक प्रताड़ना और जुल्म, अत्याचार के खिलाफ डाकू बनकर फूलनदेवी ने सोये हुये निषाद समाज को जगाने की भूमिका निभायी, वे सांसद बनी किन्तु नियति को कुछ और ही मंजूर था, 25 जुलाई 2001 को नई दिल्ली में उनकी हत्या कर दी गई। कहा कि फूलनदेवी के शरीर की हत्या भले हो गई हो किन्तु उनके विचार, संघर्ष सदैव लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे। उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का दायित्व समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्ग दर्शन में पूरी निष्ठा से निभा रही है।

पूर्व सांसद फूलनदेवी को नमन् करने वालों में रनबहादुर यादव, विजय विक्रम आर्य, निसार अहमद, मो कैश, रणजीत यादव, युनुस, तुफानी यादव, रजवंत यादव, श्याम सुंदर यादव, प्रशांत यादव, भोला पाण्डेय, श्याम यादव, मो शाद शद्दु,विरेंद्र यादव, नित्यराम चौधरी, विश्वम्भर चौधरी, राम प्रकाश सुमन, राहुल सिंह, मंगलनिषाद, लालमन, हनुमान गौड़, अरविंद जयसवाल,इरशाद अहमद, रितिक कुमार, प्रदीप यादव, चिंता यादव, मुरलीधर पाण्डेय, बब्बन चौधरी, बलवंत यादव,जोखू लाल,दया शंकर यादवके साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।