रिपोर्टर बद्री प्रसाद
नौतनवा (महराजगंज) पुलिस एवं एस.एस.बी कि संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा के सोनाली बॉर्डर पर अवैध घुसपैठ करते समय एक विदेशी महिला के साथ दो भारतीय पुरुषों को गिरफ्तार किया।
मिले खबर के अनुसार एस.एस.बी एवं पुलिस के संयुक्त टीम ने सोनाली बॉर्डर पर अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे संदिग्धों की जांच कर रही थी। संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को महुअवा के पास संदिग्ध वाहनों कि जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक गाड़ी को रोककर गाड़ी में सवार एक विदेशी महिला सहित तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने लगी। पूछताछ के दौरान सवार लोगों से संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण सभी को स्थानीय थाने ले आयी। इस दौरान विदेशी महिला ने अपनी पहचान सुपारपोन उम्र 43 वर्ष थाईलैंड,भारतीयों ने अपनी पहचान कैलाश यादव उम्र 37 वर्ष ग्राम पुरुषोत्तमपुर थाना परसा मलिक, इदू उर्फ वसीम अहमद उम्र 29 वर्ष खरहरवा थाना कोल्हुई बताया। विदेशी महिला के बैंग से 16770 नकद थाई मुद्रा, यूएई दिरहम, एक हजार पुराना नोट, सहित एक मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 61(2) बी.एन. एस व 14 विदेशी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाही में जुट गयी।