* अभिभावक करे सहयोग बच्चों को देगें गुणवत्ता युक्त शिक्षा- वार्डेन वत्सला श्रीवास्तव
कुदरहा, बस्ती: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं के ठहराव व नवीन नामांक पर संवाद स्थापित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिभावक संगीता व रीना प्रजापति ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहां कि छात्राओं के माता-पिता शिक्षक ही है। अभिभावको को अपने बच्चों विद्यालय भेजें और समय समय पर शिक्षिकाओं से संवाद भी स्थापित करते रहें।
वार्डेन वात्सल्य श्रीवास्तव ने अभिभावकों का अभिवादन करते हुए बताया कि अधिकांश अभिभावक बच्चों को घर ले जाने के बाद समय से विद्यालय नहीं लाते जिससे बच्चों की पढाई पिछड जाती है। अभिभावक हमारा सहयोग करें और हमारी टीम गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में सदैव तत्पर रहेंगे।
अधिक से अधिक अभिभावकों को बैठक में प्रतिभा करना चाहिए। साथ ही साथ नामांकन बढाने पर भी विस्तार से चर्चा हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मंजू चौधरी ने किया।
बैठक में अनीता वर्मा, बेबी तवस्सुम, नेहा यादव, प्रेमशिला, प्रीति, शांति देवी, हेमलता, सुमन सहित तमाम अभिभावक मौजूद रही।
Post Views: 174