संतकबीरनगर से 20 उपनिरीक्षक किए गए स्थानांतरित
सिद्धार्थनगर से भी एक इंसपेक्टर 46 एसआई शामिल
सावन व त्योहार की वजह से 10 अगस्त को होंगे रिलीव
बस्ती: परिक्षेत्र के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए डीआइजी रेंज के दो निरीक्षकों व 127 उपनिरीक्षकों के तबादले एक साथ कर दिए हैं। हालांकि अभी सावन माह में कांवड़ यात्रा व त्योहार के मद्देनजर इसके अनुपालन पर तत्काल जोर नहीं दिया गया है। अगले माह की दस तारीख को ट्रांसफर पुलिस कर्मियों को रिलीव करने की तारीख तय कर दी गई है। इस व्यापक तबादले से विभागीय हलकों में हड़कंप मच गया है। कई निरीक्षक, उपनिरीक्षक जहां तबादले को लेकर असहज हैं। इसे पुलिस की प्रशासनिक सख्ती से जोड़कर देखा जा रहा है। तबादले की इस सूची में कई संवेदनशील थानों व चौकी के प्रभारी भी शामिल हैं। तबादला सूची में कई ऐसे पुलिसकर्मी शामिल हैं जो लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए थे। इनमें कुछ संवेदनशील थानों और विशेष जांच इकाइयों में तैनात अधिकारी भी तबादले की जद में हैं। इसमें बस्ती जिले एक निरीक्षक 61 उपनिरीक्षक, संतकबीरनगर के 20 एसआई व सिद्धार्थनगर के एक निरीक्षक व 46 उपनिरीक्षक शामिल हैं। पुलिस महकमे में इस तरह का व्यापक फेरबदल बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है।