अयोध्या: बाबू बालेश्वर राय की प्रथम पुण्यतिथि पर दो दिवसीय भक्ति-संस्कार कार्यक्रम संपन्न

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। साकेतधाम के श्रद्धेय नागरिक बाबू बालेश्वर राय की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कंचन भवन परिसर में दो दिवसीय भव्य भक्ति-संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्ति, सेवा और स्मृति का अनुपम संगम देखने को मिला, जिसमें अयोध्या के संत-महंतों, गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के पहले दिन, श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण रामचरितमानस पाठ संपन्न हुआ। इसमें अनेक विद्वान आचार्यों और श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण सहभागिता कर आध्यात्मिक वातावरण को और भी पावन बना दिया। दूसरे दिन, एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। यह आयोजन बाबू बालेश्वर राय के परोपकारी स्वभाव और सामाजिक कार्यों को समर्पित रहा। इस अवसर पर, कंचन भवन के पीठाधीश्वर महंत श्री विजय दास जी महाराज ने बाबू बालेश्वर राय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “बाबू बालेश्वर राय जी एक धर्मनिष्ठ, कर्तव्यपरायण एवं समाजसेवा को समर्पित व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने जीवन से सदैव दूसरों को प्रेरित किया। उनकी पुण्य स्मृति हमारे लिए पथप्रदर्शक बनी रहेगी।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके उच्च आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। यह आयोजन बाबू बालेश्वर राय के जीवन और उनके समाज के प्रति योगदान को श्रद्धापूर्वक याद करने का एक माध्यम बना।